छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

BIG BREAKING: सौम्या के पति पहुंचे घर…मोदी ने कहा सीएम का करीबी होना पड़ा भारी…

रायपुर। सीएम सचिवालय में उपसचिव सौम्या चौरसिया का घर आयकर विभाग की टीम ने सील कर दिया हैं। वहीं अब उनके पति सौरभ मोदी निवास पहुंच चुके हैं। बताया गया है कि 30 घंटे के इंतजार के बाद जब सौम्या घर नहीं तो विभाग ने भी कार्यवाही करते हुए घर सील कर दिया।

इस बीच बड़ी संख्या में सीआरपीए और स्थानीय पुलिस बल तैनात हैं। वहीं इस मामले में सौम्या के पति सौरभ मोदी ने कहा कि सीएम का करीब होना पड़ा भारी। क्योंकि जितनी भी कार्यवाही हो रही है वह केवल भूपेश बघेल के करीबियों पर हो रही हैं।





WP-GROUP

यह भी देखें : 

BIG BREAKING: सेन्ट्रल एंजेंसी नहीं कर रही है निष्पक्ष जांच…सीएम भूपेश बघेल ने कहा लेंगे कानूनी सलाह…प्रभारी बोले संसद में उठेगा मामला…

Back to top button