छत्तीसगढ़वायरल

छत्तीसगढ़: ज्वाइंट कलेक्टर के जूता सूूंघाते ही जागा दूल्हा…जमकर थिरके मंत्री कवासी लखमा…जानें क्या है पूरा मामला…

सामूहिक विवाह की रस्म के दौरान एक दूल्हा बेहोश होकर गिर पड़ा। बताया जा रहा है कि ये पूरा मामला जिला प्रशासन दंतेवाड़ा की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह का है, जहां विवाह की रस्म के दौरान एक दूल्हा बुधराम मिर्गी के दौरे से बेहोश होकर गिर पड़ा।



इस दौरान वहां उपचार की कोई व्यवस्था नहीं होने से कार्यक्रम में मौजूद ज्वाइंट कलेक्टर अभिषेक अग्रवाल ने बुधराम को जूता सूंघाया। इसके कुछ देर बाद बुधराम को होश आ गया और फिर से शादी के कार्यक्रम में शामिल हो गया।
WP-GROUP

वहीं इस कार्यक्रम में प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। मंत्री कवासी लखमा अपने अलग ही अंदाज में नजर आए। वैवाहिक कार्यक्रम में ढोल व बाजे बजाए जा रहे थे। ऐसे में भला मंत्रीजी खुद को कैसे रोक पाते, सो उन्होंने भी जमकर डांस किया।

ये भी पढ़ें: IT मेगा रेड: पूर्व सीएस विवेक ढांढ व मेयर एजाज ढेबर के घर से लौटी टीम, अब होगा खुलासा! छत्तीसगढ़: हंगामा है क्यों बरपा, छापा ही तो है मारा, चोरी तो नहीं..?

यह भी देखें : 

कोरोना वायरस के डर से लोगों ने बंद कर दिया था चिकन खाना…लेकिन जब यहां लगा ‘चिकन मेला’… तो टूट पड़ी लोगों की भीड़…उसके बाद….

Back to top button
close