Breaking Newsदेश -विदेशयूथस्लाइडर

7 सितंबर को होने वाला CLAT 2020 एग्जाम स्थगित… अब इस तारीख को होगा आयोजित…

नई दिल्ली. कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज़ (The Consortium of National Law Universities) के कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2020 (CLAT) को स्थगित कर दिया गया. जिसका आयोजन 7 सितंबर, 2020 होना था. CLAT 2020 परीक्षा अब 27 सितंबर को आयोजित की जाएगी.

CLAT 2020 एग्जाम को स्थगित करने का निर्णय एग्जिक्यूटिव कमेटी की रिव्यू मीटिंग में 27 अगस्त को लिया गया. ये फैसला कोराना के मौजूदा हालात, बिहार और वेस्ट बंगाल में लॉकडाउन के मद्देनजर लिया गया.



CLAT 2020 का आयोजन दोपहर 2 से 4 बजे तक
7 सितंबर 2020 को यूजी और पीजी उम्मीदवारों के लिए होने वाली क्लैट 2020 परीक्षा 28 सितंबर 2020 को दोपहर 2 से 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. एक बार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, जिन छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, वे अपने प्रवेश पत्र ऑनलाइन consortiumofnlus.ac.in से डाउनलोड कर सकेंगे.

परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 जनवरी से शुरू और 10 जुलाई, 2020 को संपन्न हुई. CLAT 2020 का आयोजन निर्धारित तिथि को दोपहर 2 से 4 बजे तक किया जाएगा.

पहले भी हुआ स्थगित

-इससे पहले, CLAT 2020 को 10 मई को आयोजित किया जाना था लेकिन कोविड -19 महामारी के कारण 24 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया था.



-21 जून तक परीक्षा में और देरी हुई और फिर 22 अगस्त, 2020 को पुनर्निर्धारित किया गया.

22 लॉ विश्वविद्यालयों में दाखिला
यह परीक्षा भारत के 22 लॉ विश्वविद्यालयों में पढ़ाए जाने वाले स्नातक और स्नातकोत्तर कानून पाठ्यक्रमों (undergraduate and postgraduate law courses) में प्रवेश पाने वाले उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है.

Back to top button
close