देश -विदेशस्लाइडर

Weather Forecast Today: देश के कई राज्यों में आज आंधी-बारिश के आसार, गर्मी से मिलेगी राहत! अगले सप्ताह के लिए जान लें ये अपडेट

मई का आधा महीना गुजर चुका है लेकिन कुछ दिनों को छोड़कर अभी तक भीषण गर्मी से लोगों को राहत ही मिली हुई है. पश्चिमी हिमालय में आए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बुधवार आंधी-बारिश रही थी. जिससे मौसम काफी हद तक सुहावना हो गया था. गुरुवार को बारिश तो नहीं आई लेकिन आसमान में धूल भरे बादल छाए रहने की वजह से लोगों को सूरज की तेज किरणों से काफी हद तक राहत रही.

हरियाणा में शुक्रवार को हुई आंधी-बारिश
पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हिमालय के निचले इलाकों में हल्की बारिश हुई और तेज हवाएं चलीं, जिससे वहां का मौसम ठंडा हो गया. पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई और रुक-रुककर हवाएं चलती रहीं. हरियाणा में हल्की बारिश और धूल भरी आंधी चली. पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हुई.

सक्रिय हो रहा है एक और पश्चिम विक्षोभ
प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक एक और पश्चिमी विक्षोभ (Weather Forecast Today) हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय हो रहा है. उत्तर बिहार से लेकर मध्य छत्तीसगढ़ तक हवाओं का कम दबाव वाला क्षेत्र बना हुआ है. इसी तरह का एक और वायु क्षेत्र विदर्भ से दक्षिण तमिलनाडु तक फैला हुआ है. जिसका असर अगले कुछ दिनों में नजर आ सकता है और मौसम फिर बदल सकता है.

आज रहने वाला है ऐसा मौसम
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले कुछ दिनों लोगों को लू (Weather Forecast Today) से राहत रहने वाली हैं. मौसम में लगातार आ रहे बदलावों की वजह से आसमान में धूल भरे बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में गरज के साथ छींटे पड़ते रहेंगे. अगर अगले 24 घंटों के मौसम की बात करें तो तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण कर्नाटक और तटीय ओडिशा में हल्की बारिश संभव है. सिक्किम, पूर्वोत्तर बिहार और केरल में भी एक या दो स्थानों पर मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत में भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं.

Back to top button