छत्तीसगढ़सियासत

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : आईटी अधिकारियों की गाड़ी जप्त किए जाने पर राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय का ट्वीट- पुलिस ने तत्परता दिखाई वो अद्वितीय है….इतनी ही ईमानदारी के साथ काम करें तो….

रायपुर। आयकर विभाग की गाडिय़ों को रायपुर पुलिस द्वारा जप्त किये जाने के मामले पर राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- आधी रात को सुनसान सडक़ों पर अवैध पार्किंग के नाम पर जिस तरह से सीएम बघेल की पुलिस ने तत्परता दिखाई वो अद्वितीय है।

काबिले तारीफ तो ये भी है कि गाडिय़ों को जप्ती करके सीधे थाने ले गए, चाहते तो मौके पर भी चालान काट सकते थे। दिन में भी अगर इतनी ही ईमानदारी के साथ काम करे तो शहर में कही यातायात की व्यवस्था गड़बड़ाएगी नहीं।





WP-GROUP

यह भी देखें : 

रायपुर : रिंग रोड में बड़ा हादसा….तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवारों को कुचला… दो की मौत…

Back to top button
close