Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में जनवरी से शुरू हो सकता है कोरोना का वैक्सीनेशन, पहले चरण में 2.34 लाख लोगों को लगेगा टीका- स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव

रायपुरः छत्तीसगढवासियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो सकती है। वहीं, पहले चरण में 2.34 लाख लोगों को टीका लगाया जाएगा। इस संबंध में खुद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जानकारी दी है।



स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन यूके से आएगी। संभवतः जनवरी से लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा सकेंगा। पहले चरण में 2.34 लाख लोगों का वैक्सीनेशन होगा। कोरोना के टीकाकरण के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। रिएक्शन पर तुरंत इलाज की व्यवस्था होगी।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक 2 लाख 77 हजार 471 कोरेना मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं ​अब तक 2 लाख 61 हजार 663 स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 12 हजार 472 हो गई है। जबकि 1396 लोगों की मौत हो चुकी है।

Back to top button
close