छत्तीसगढ़

भिलाई : 10 लाख से होगा वार्ड 33 खुर्सीपार की सडक़ का डामरीकरण… विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर ने किया भूमिपूजन…राशन कार्ड भी वितरित…

भिलाई। वार्ड 33 खुर्सीपार में सडक़ डामरीकरण करण किया जाएगा। जिसका आज भूमि पूजन किया गया। विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर और एमआईसी मेंबर लक्ष्मी पति रा राजू ने भूमि पूजन किया। करीब 10 लाख की लागत से सडक़ का डामरीकरण करण किया जाएगा। सडक़ का पेच वर्क का काम किया जाना है। इससे लोगो को बहुत सुविधा मिलेगी।

इस अवसर में जोन के अधिकारी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। सडक़ निर्माण से लोगों में काफी उत्साह का माहौल रहा। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर ने कहा कि हमारी सरकार जनता की मांग के अनुरूप काम कर रही है। जनता की समस्याओं को दूर करने का पूरा काम कर रही है।


WP-GROUP

महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव लगातार जनता से मिल कर उनकी। समस्याओं को दूर करने के लिए लगातार प्रयास रत है। खुर्सीपार की जनता ने सडक़ डामरीकरण करन करने के लिए मांग की थी। जनता की समस्याओं को दूर करने जल्द से निर्माण कार्य करने के लिए महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव ने स्वीकृति दिलाई।



भूमिपूजन के साथ ही आज खुर्सीपार एरिया में राशन कार्ड भी वितरित किया गया। जिन लोगो का एपीएल राशनकार्ड बन कर आ गया है। उसे आज लोगो को बाटा गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग प्रभारी निगम लक्ष्मी पति राजू ने कहा कि हमारी सरकार ने वादा किया था कि हर परिवार का राशन कार्ड बनाएंगे और सरकार अपने वादे के मुताबिक सभी परिवार का राशन कार्ड बनाया जा रहा है। जिन लोगो का राशन कार्ड बन कर आ गया है। उसे लोगो को दिया जा रहा है। राशन कार्ड पा कर लोगो के चेहरे खिले लोग काफी खुश रहे।

यह भी देखें : 

इस नगर निगम का फरमान-कुत्तों का भी बनेगा आई कार्ड…

Back to top button
close