छत्तीसगढ़स्लाइडर

चार डिप्टी कलेक्टरों का तबादला…गौरेला-पेंड्रा-मरवाही भेजे गए…देखें आदेश…

रायपुर। राज्य शासन ने एक और तबादला आदेश जारी किया है। इस बार राज्य प्रशासनिक सेवा के 4 अधिकारियों का तबादला किया गया है। चारों अधिकारियों को गौरेला- पेंड्रा- मरवाही जिले भेजे गए।



जारी आदेश में बिलासपुर से 2, बेमेतरा और बालोद से एक-एक डिप्टी कलेक्टर का स्थानांतरण किया गया है। बिलासपुर से डिप्टी कलेक्टर बीपी साहू और डिगेश पटेल को गौरेला- पेंड्रा- मरवाही जिले भेजे गए। इसी तरह बालोद से बीसी एक्का और बेमेतरा से देव सिंह उइके का तबादला किया गया है।
WP-GROUP

यह भी देखें : 

CM भूपेश बघेल ने केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान को लिखा पत्र…केंद्रीय पूल में चावल उपार्जन की मात्रा 24 से बढ़ाकर 31 लाख टन करने की अनुमति देने का किया अनुरोध…

Back to top button
close