छत्तीसगढ़

सामूहिक नकल का मामला, डीईओ समेत तीन निलंबित

रायपुर। सामूहिक नकल मामले में प्रदेश सरकार ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बलराम डीईओ, प्राचार्य, शिक्षक और शिक्षाकर्मी समेत 3 लोगों को निलंबित कर दिया है। हांलाकि यह मामला पिछले साल 2017 का है, लेकिन आखिरकार सरकार ने बड़ी कार्रवाई कर ही दी है।


बीते वर्ष 2017 में बलरामपुर में सामूहिक नकल के प्रकरण का खुलासा हुआ था। इसकी शिकायत माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर से भी की गई थी। इस मामले में कुसमी परीक्षा केंद्र में परीक्षा के मूल्यांकन के दौरान यह पता चला था कि सभी बच्चों की कॉपियां एक जैसी लिखी गई है। मामले को लेकर मंडल ने जांच कमेटी गठित की गई थी। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर आईपी गुप्ता से जवाब मांगा गया था, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के कारण राज्य शासन ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। डीईओ आईबी गुप्ता, केंद्राध्यक्ष माणिकचंद गुप्ता, पर्यवेक्षक उमेश कुमार निलंबित किए गए हैं। गौरतलब है कि दसवीं बोर्ड परीक्षा की पूरक परीक्षा 2017 के दौरान शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी बलरामपुर में सामूहिक नकल प्रकरण का मामला सामने आया था।

Back to top button
close