छत्तीसगढ़स्लाइडर

सायबर अपराधों को रोकने पुलिस ने दी बैंक मैनेजरों को महत्वपूर्ण जानकारियां…सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान के लिए बनाया WhatsApp Group…

रायपुर। सभी नेशनल व रिजनल बैंकों के ब्रांच मैनजरों की रायपुर पुलिस ने गुरूवार को बैठक ली। बैठक में उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में पुलिस अधिकारियों द्वारा बैंक संबंधी सायबर अपराधों एवं उनकी रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।

बैंक मैनेजरों से ग्राहकों को सायबर संबंधी अपराधों से बचाने जानकारी शेयर करने की अपील की गई। पुलिस ने सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान के लिए बैंक व पुलिस कर्मचारियों का व्हाट्सएप गु्रुप बनाया गया।

पुलिस अधीक्षक रायपुर के निर्देशन में प्रफुल्ल ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रायपुर द्वारा समस्त बैंक के ब्रांच मैनेजरों की बैठक आहूत की गई। बैठक में बैंक कर्मियों को सायबर फ्राड व एटीएम फ्राड को रोकने के संबंध में चाही गई जानकारी समय सीमा में उपलब्ध कराने निर्देशित किया गया।



साथ ही जो राशि एटीएम फ्रॉड के प्रकरणों में पुलिस द्वारा होल्ड कराई जाती है उसे समय सीमा के भीतर पीडि़त के खाता में हस्तांतरित करने हेतु निर्देशित किया गया।

साथ ही बैंकों को अपने पास बुक में सूचना के रूप में ग्राहकों हेतु किसी से भी अपना एटीएम कार्ड एवं पिन नंबर की जानकारी शेयर न करें क्योंकि बैकों द्वारा कभी भी यह जानकारी आपसे नहीं मांगी जाती है संबंधित वाक्य प्रिंट करने हेतु सुझाव दिया गया।

जिसे बैकों द्वारा लागू करने हेतु सहमति व्यक्त की गई। साथ ही सूचनाओं के त्वरित आदान प्रदान हेतु बैंक व पुलिस कर्मचारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुफ बनाया गया है। बैठक में अलग-अलग बैंकों के लगभग 100 से अधिक ब्रांच मैनेजर उपस्थित रहे।

यह भी देखें : मो. सिराज अपहरण-हत्याकांड : टीआई पर गिरी गाज…दो कांस्टेबल सहित लाइन अटैच… 

Back to top button
close