देश -विदेश
झोलाछाप ने एक सुई कईयों को लगाई, 40 एचआईवी पॉजीटिव

लखनऊ। एक साथ 40 लोगों के एचआईवी पॉजीटिव पाए जाने से यूपी के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। यह मामला के उन्नाव जिले के बांगरमऊ गांव का। बताया जा रहा है कि 2017 के नवंबर महीने में जिले में एक स्वास्थ्य कैंप लगा था, जिसके बाद 40 लोगों में एचआईवी के लक्ष्ण पाए गए है। कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रदेश में मौजूद झोला छाप डॉक्टरों से इलाज कराने के कारण उन्हें एचआईवी हुआ है। अभी जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक एचआईवी पीडि़तों का कहना है कि फिलहला 40 पॉजीटिव मरीज मिले हैं। अगर जिले के अन्य इलाकों में सही तरीके से जांच की जाए तो केस 400-500 तक पहुँच सकता है। जांच में यह बात सामने आ रही है कि झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से लोग पीडि़त हुए है। मामले की जांच की जा रही है।