देश -विदेश

वीडियो, कटे हुए हाथ से सरपट दौड़ाता है बाइक

अगर आपके शरीर का कोई अंग कट जाए तो क्या होगा। लोग निराश हो जाएंगे, किस्मत को कोसेंगे, लेकिन पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) का झुंटु चटर्जी ने हाथ कटने के बाद जिदंगी को चुनौती के रुप में लिया है। काम के सिलसिले में यहां-वहां जाना पड़ता था, लेकिन हाथ न होने की वजह से बाइक चलाना कठिन काम था। काफी सोच के बाद झुंटु ने एक तरीका निकाला और बाइक को सरपट दौड़ाने लगा। झुंटु को मोटरसाइकिल चलाता देख हर कोई हैरान हो जाता है। झुंटु के सबसे खास बात यह है कि वह जिदंगी से हार नहीं मानता। उसने अपनी एक किडनी भी बेटी को दे दी है, जिससे उनका जीवन संवर सके। उसके बाद हादसे में हाथ जाने के बाद भी वह जिंदादिल है। झुंटु एक्सेलेटर को एक तार से बांधता है और उसे अपने बाजुओं (कटे हुए हाथ) से बांध देता है और वहीं से वह एक्सेलेटर को कंट्रोल करता है।

Back to top button
close