अब मिलेंगी ऐसी डिग्री जो ना जलेंगी, ना गुम होगी, पर कब से… जानिए क्या है माजरा…

नई दिल्ली। सालभर की पढ़ाई और कठिन पेपर के बाद मिलने वाला सर्टिफिकेट बड़ा सहेज कर रखना पड़ता है। खासकर आग और पानी से। इसके बाद उसके खो जाने का डर भी सताता रहता है। पर जल्द ही सरकार आपको ऐसी सर्टिफिकेट बांटने की तैयारी में है, जिससे आपकी उक्त सारी परेशानी दूर हो जाएगी। जी हां… भारत सरकार शिक्षा में डिजिटल सर्टिफिकेट देने की योजना बना रही है। इन्हें कंप्यूटिंग प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करते हुए 2019 में ग्रैजुएट होने वाले छात्रों को दिया जाएगा। दिल्ली विश्विद्यालय और बॉम्बे के कॉलेज इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की जाएगी। ट्रायल भारत सरकार के थिंक-टैंक नीति आयोग की देखरेख में पूरा किया जा चुका है। सूत्रों के मुताबिक- जल्द ही पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत होगी और एक बार इसके सफलतापूर्वक खत्म हो जाने पर इसे पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा। प्लान डिजिटल सर्टिफिकेट को ब्लॉकचेन तकनीक की मदद से साल 2019 के बाद जारी करने का है।