Breaking Newsट्रेंडिंगदेश -विदेशस्लाइडर

CAA पर हिंसा: ‘नहीं पहुंची पुलिस…भीड़ ने 80 लाख की शराब लूटी’…

सीएए को लेकर दिल्ली में हो रही हिंसा के बीच एक दुकान से करीब 80 लाख रुपये की बीयर और वाइन लूट लिए गए। पीटीआई के मुताबिक, चांद बाग की एक शराब दुकान के मैनेजर राज कुमार ने कहा है कि उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को दो बार कॉल किया था। लेकिन पुलिस नहीं पहुंच सकी। ये घटना सोमवार शाम की है।

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में सोमवार को सीएए समर्थक और विरोधी गुटों में हिंसा भड़क उठी थी। हिंसा में एक पुलिसकर्मी सहित 13 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 130 आम नागरिक घायल हो गए हैं।



शराब दुकान के मैनेजर राज कुमार ने कहा- अचानक भीड़ दुकान में आ गई और तोड़फोड़ करने लगी। 75 से 80 लाख रुपये की शराब लूट लिए गए। हमने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वे बड़ी संख्या में थे, इसलिए हम कामयाब नहीं हो सके।

भीड़ ने शराब लूटने के साथ-साथ स्कैनर सिस्टम, एलईडी टीवी, सीसीटीवी सिस्टम, दो फ्रिज को भी तोड़ दिया। राज कुमार ने कहा कि उन्होंने 5.12 बजे और 9 बजे रात को पुलिस को कॉल करके शिकायत की थी.
WP-GROUP

राज कुमार ने शिकायत दर्ज करा दी है और इंतजार कर रहे हैं कि पुलिस मामले में कार्रवाई करे. हिंसा के दौरान नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की कई दुकानों में हमलावरों ने आग भी लगा दी थी.

यह भी देखें : 

भारत की इस महिला गेंदबाज ने रचा इतिहास…चटकाए सभी 10 विकेट…

Back to top button
close