छत्तीसगढ़स्लाइडर

किशनपुर हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग…राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने निकले परिजनों पर पुलिस का कहर…11 साल की बच्ची को घसीटा…

महासमुंद। जिले के पिथौरा मे हुए किशनपुर हत्याकांड की गुत्थी अब तक नहीं सुलझ पाई हैं। वहीं इस मामले में मंगवाल को परिजनों सहित ग्रामीणों ने राजधानी पहुंचकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंप सीबीआई जांच की मांग करने के लिए साईकल से निकले थे।

इसी बीच पुलिस को सूचना मिली परिजन ग्रामीणो के साथ निकल चुके है। जिसके बाद बीच सड़क में पुलिस ने अपनी परिवार वालों को दौड़ाकर पकड़ा और घसीटे ते हुए गाड़ी में डाला गया। जिसमें 11 साल की बच्ची भी शामिल हैं। सूत्रों की माने तो पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए परिजनों के साथ मारपीट भी की हैं। वहीं परिजनों को पिथौरा थाना में बैठाया गया हैं। गौरतलब है कि वर्ष 2018 में चार लोगों की हत्या हुई थी।





WP-GROUP

यह भी देखें : 

राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी…26 मार्च को होगा मतदान…देखे कहां कितनी सीटे…

Back to top button
close