क्राइमदेश -विदेशवायरल

मुफ्त में शराब नहीं दिया तो मार दी गोली

सोनीपत। खेड़ी मनाजात गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक का जुर्म सिर्फ इतना था कि उसने मुफ्त में शराब की बोतल देने से मना कर दिया था। गांव में ही शराब की दुकान पर बैठता था और उसके साथ ही उसकी छोटी सी किराने दुकान भी थी। गांव के दो युवक अमित और विकास, अनूप उसके पास शराब की बोतल लेने आए थे, लेकिन उन्होंने कहा कि पैसे नहीं और शराब उन्हें फ्री में चाहिए।

अनूप ने कहा कि वह मुफ्त में शराब नहीं देगा। इसी बात को लेकर आरोपी युवक उससे भिड़ गए और मारपीट करने लगे। समझाइश के बाद वे वहां चले गए, लेकिन थोड़ी देर फिर लौट और अनूप को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यहाँ भी देखे – पहले बनाया वीडियो, फिर वाट्सअप ग्रुप में डाला और उठा लिया ये कदम…

Back to top button
close