छत्तीसगढ़स्लाइडर

खेत में काम कर रहे किसान को हाथी ने रौंदकर मार डाला… बेटे ने पेड़ पर चढ़ बचाई अपनी जान…

महासमुंद: खेत में काम कर रहे किसान को हाथ ने पटक-पटक कर मार डाला। वहीं बेटे ने पेड़ पर चढक़र अपनी जान बचाई।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम ग्राम परसाडीह में मनीराम यादव अपने पुत्र जयलाल यादव के साथ अपने खेत में धान के फ सल में दवाई छिडक़ाव करने गए थे। जैसे ही मनी राम दवाई छिडक़ाव कर रहे थे, तभी अचानक पीछे की तरफ से हाथी खेत में पहुंच कर किसान को पटक-पटक कर मार दिया।

पुत्र खेत के दूसरे छोर पर खड़ा था। हाथी को देखते ही जान बचाने के लिए आवाज लगाई। खुद पेड़ पर चढ़ कर जान बच पेड़ पर चढक़र बेटे ने किसी तरह जान बचा ली, किसी तरह से हिम्मत जुटा कर गांव में फ ोन कर सूचना देकर ग्रामीणों को बुलाया, तब तक मनीराम की मौत हो चुकी थी। इसके बाद हाथी ग्राम परसाडीह के गली-मोहल्ले को पार करते हुए कुकराडीह बंजर में चला गया।

वन एवं पुलिस विभाग को सूचना दी गई। शव को रात में खेत से बाहर निकाल कर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वन विभाग की ओर से तत्कालीन सहायता राशि 25 हजार रुपये मृतक के बड़े भाई को एसडीओ वन एसएस नाविक एवं रेंजर सालिक राम डडसेना ने प्रदान किया।

इसी तरह आज शनिवार को सुबह तेंदूपत्ता तोड़ेने पिरदा के बार जंगल गए युवक को हाथी ने दौडाया। जिसके बाद वह किसी तरह से अपनी जान बचाने में कामयाब रहा है। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में दहशत फैली हुई है। लोग अत्यअधिक जरुरी होने पर ही घर से बाहर निकल रहे है।

Back to top button
close