Breaking Newsक्राइमचुनाव 2019देश -विदेशस्लाइडर

मतदान के दौरान भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, कांग्रेस नेता पर आरोप…

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में रविवार को लोकसभा चुनावों के अंतिम दौर के लिए मतदान के दौरान भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं कांग्रेस नेता पर आरोप लगाया जा रहा है कि उसने इस वारदात को अंजाम दिया है।

मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में रविवार को लोकसभा चुनावों का मतदान खत्म होने से कुछ देर पहले कांग्रेस के एक नेता ने भाजपा के 60 वर्षीय कार्यकर्ता की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी।



वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रुचिवर्धन मिश्रा ने बताया कि कांग्रेस नेता अरुण शर्मा पर आरोप है कि उसने पालिया गांव में नेमीचंद तंवर (60) को उसके घर के बाहर देशी कट्टे से नजदीक से गोली मारी.

यह वारदात सातवें चरण के मतदान वाले दिन की है. इस दौरान शर्मा के दो बेटे भी उसके साथ थे. उन्होंने बताया कि तंवर को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा सके।
WP-GROUP

मिश्रा ने बताया कि हत्याकांड की जांच की जा रही है. फरार आरोपियों की तलाश जारी है। इस बीच भाजपा की ओर से जारी बयान में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के हवाले से कहा गया कि राजनीतिक रंजिश का शिकार बना तंवर भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता था.

सिंह ने दावा किया कि मामले का मुख्य आरोपी कांग्रेस नेता अरुण शर्मा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट का करीबी है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : EXIT POLL पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया…विधानसभा चुनाव की ही तरह लोकसभा चुनाव में भी फेल होंगे एग्जिट पोल…बनेगी कांग्रेस की सरकार

Back to top button
close