छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

छत्तीसगढ़: टोल प्लाजा पर कांग्रेस नेता की दबंगई CCTV में कैद… कर्मचारियों से की जमकर मारपीट… देखें VIDEO…

बस्तर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक कांग्रेस नेता ने टोल प्लाजा पर जमकर मारपीट की। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता सौरभ आचार्य टोल नाका खोलने में हुई देरी से नाराज थे जिसके चलते उन्होंने वहां के कर्मचारी के साथ मारपीट की।



मारपीट की घटना के दौरान कोंडागांव निवासी सौरभ आचार्य के साथ एक फॉलो वाहन और गनमैन भी मौजूद थे। वहीं घटना के बाद टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने बस्तर थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। घटना, बस्तर थानाक्षेत्र के बढईगुड़ा टोल प्लाजा की बताई जा रही है।
WP-GROUP

यह भी देखें : 

दिल्‍ली के इस हिस्से में महीनेभर के लिए धारा 144…हिंसा में अब तक 7 की मौत…देखें PHOTOS…

Back to top button