छत्तीसगढ़स्लाइडर

स्कूल बंद करने का फैसला कुछ दिन बाद लेंगे : मुख्यमंत्री…

भोपाल: अभी स्थिति चिंताजनक नहीं है, लेकिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। पहली से आठवीं तक के स्कूल अभी 50 प्रतिशत क्षमता से खुल रहे हैं। इन्हें बंद करने का दो-तीन दिन बाद विचार किया जाएगा।

यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कोरोना नियंत्रण की समीक्षा बैठक में कही। दरअसल स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बैठक में कहा था कि पहली से आठवीं तक की कक्षाओं को बंद कर दिया जाना चाहिए।

वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि कोरोना गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रूप से कराया जाए। जहां कहीं लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही मास्क पहनने और दूरी बनाए रखने के लिए जागरुकता अभियान भी चलाया जाएगा। 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण 16 जनवरी तक करा लिया जाए।

Back to top button