
रायपुर। किकी चैलेंज को लेकर राजधानी पुलिस अलर्ट हो गई है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के निर्देश पर रायपुर पुलिस ने किकी चैलेंज करने वालों पर सख्त कार्यवाही की तैयारी कर रखी है। वहीं पुलिस ने भी इस चैलेंज से दूर रहने की सलाह युवाओं को दी है।
सोशल मीडिया के माध्यम से राजधानी पुलिस लगातार इस बात का प्रचार कर रही है कि युवा वर्ग किकी चैलेंज के झांसे में न आएं, यह जानलेवा है साथ ही दूसरों के लिए भी खतरनाक है। देश के बड़े शहरों में तेजी से फैल रहे किकी चैलेंज को लेकर राजधानी पुलिस ने भी अलर्ट जारी किया है। वहीं पुलिस ने परिजनों से भी अपील की है कि वे अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दें और इस तरह के खतरनाक चैलेंज से अपने बच्चों को दूर रहने की समझाईश दें। इधर राजधानी पुलिस ने किकी चैलेंज को देखते हुए नई राजधानी इलाके में गश्त बढ़ा दी है
। वरिष्ठ अधिकारियों का स्पष्ट निर्देश है कि इस तरह के खतरनाक स्टंट करते पाए जाने पर संबंधित वाहन चालकों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्यवाही, ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने और आईपीसी की धाराओं के तहत फौरी तौर पर अपराध दर्ज करें।
जानलेवा है किकी चैलेंज :
पुलिस अफसरों ने बताया कि यह चैलेंज जहां स्टंट करने वाले के लिए जानलेवा है तो वहीं दूसरों के लिए भी यह खतरनाक है। इस चैलेंज में कार की अगली सीट से नीचे उतरकर डांस करना होता है और फिर वापस चलती हुई कार में बैठना होता है। इस दौरान ड्राइविंग करने वाले को स्टंट करने वाले की वीडियो बनानी होती है। चलती कार से अचानक नीचे उतरना जहां स्टंट मैन के लिए जानलेवा है तो वहीं आजू-बाजू चलने वाले दूसरे वाहन चालकों के लिए भी यह खतरनाक है।
यहाँ भी देखे : इस कोचिंग हब में तीन दिनों में दो छात्रों ने कर ली खुदकुशी