देश -विदेशव्यापारस्लाइडर

इतिहास में सबसे महंगा हुआ सोना…चांदी के भी बढ़े दाम…कोरोना का भी असर…पढ़े पूरी खबर…

नई दिल्ली। सप्ताह के पहले दिन सोमवार को देश में सोने का भाव अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। रुपये में कमजोरी और ग्लोबल कीमतों में तेजी के चलते दिल्ली का सराफा बाजार में सोने का दाम 9 सौ 53 रुपये चढ़ गया।



सोने की तरह चांदी की कीमतों में भी उछाल दर्ज किया गया है। एक किलोग्राम चांदी का दाम 5 सौ 86 रुपये बढ़ गया। चीन के बाहर कोरोना वायरस के मामले बढऩे से सोने के दाम में तेजी देखने को मिली। जोखिम बढऩे के समय सोना निवेश का सबसे सुरक्षित माध्यम माना जाता है।
WP-GROUP

सोने की नई कीमत सोमवार को 43 हजार 519 रुपये से बढ़कर 44 हजार 472 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव बढ़कर एक हजार 6 सौ 82 डॉलर प्रति औंस और चांदी की कीमत 18.80 डॉलर प्रति औंस रही। चांदी का नया भाव 49 हजार 4 सौ चार रुपए से बढ़कर 49 हजार 9 सौ 90 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।

यह भी देखें : 

CAA: समर्थक-विरोधी भिड़े…चली गोलियां…आगजनी…पथराव…देखें VIDEO…

Back to top button
close