छत्तीसगढ़: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प का भारत दौरा…नक्सलियों ने पर्चे फेंक किया विरोध…CAA, NRC और 370 हटाने की मांग…

बीजापुर। जिले के मद्देड़-भोपालपटनम थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रुद्राराम के नजदीक नक्सलियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दो दिवसीय भारत प्रवास के विरोध में पर्चे फेंके है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपने दो दिवसीय दौरे में भारत आए है। इसका विरोध करने के लिए नक्सलियोंं ने पर्चे फेंके है। साथ ही इस पर्चे में एनआरसी और धारा 370 का भी जिक्र है। यह पर्चा नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी द्वारा जारी किया गया है।
नक्सलियों ने लिखा है कि 24 फरवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति एवं उनकी पत्नी दोनों का भारत में प्रवेश बंद करने तथा अखंड भारत के खिलाफ जूझारू संघर्ष तेज करने सहित सीएए, एनआरसी एवं धारा 370 को तत्काल प्रभाव से बंद करने की बात नक्सलियों ने पर्चे में लिखी है।
यह भी देखें :
छत्तीसगढ़: खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बोलेरो… दो की मौत… तीन गंभीर…