
कटरीना कैफ के स्टाइल से हर कोई वाकिफ है। बात चाहे वेस्टर्न वियर की हो या फिर एथिनिक वियर, दोनों में ही वो बेहद खूबसूरत नजर आती हैं। बोल्ड और ग्लैमरस ड्रेस को भी वो इतने ग्रेसफुली कैरी करती हैं कि उनकी तारीफ किए बिना कोई रह नहीं सकता। पिछले दिनों फेमिना ब्यूटी अवॉर्ड में पहुंची कटरीना कैफ की ड्रेस बेहद खास थी साथ ही इसकी कीमत भी।
यह भी देखें :
छत्तीसगढ़: अजीत जोगी को लाया गया रायपुर…अमित जोगी ने ट्वीट कर सीएम बघेल को दिया धन्यवाद…