क्राइमवायरलस्लाइडर

गर्ल्स हॉस्टल की लड़की पर आरोप लगाकर पड़ोसी ने की पिटाई, वीडियो वायरल…

मध्य प्रदेश से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां इंदौर के एक गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर एक शख्स ने होस्टल में रहने वाली एक लड़की से बुरी तरह मारपीट की. इस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है. इस मारपीट की वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

जानकारी के मुताबिक आरोपी गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर न सिर्फ मारपीट की बल्कि वहां मौजूद लड़कियों से गाली-गलौज भी की. बताया जा रहा है कि आरोपी इस बात से नाराज था कि हॉस्टल में रहने वाली लड़कियां बाहर खड़े होकर लड़कों से देर शाम तक बातें करती हैं. उसका कहना था कि इससे यहां माहौल खराब हो रहा है.



ये मामला इंदौर के भंवरकुआं टीआई का है. पड़ोस में ही रहने वाले संजय शुक्ला ने बताया, ‘लड़की इंदौर के ही एक निजी कॉलेज की छात्रा है. लड़की यहां हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती है. हॉस्टल के पड़ोस में रहने वाले अमरजीत सिंह नाम के शख्स ने हॉस्टल में घुसकर ना केवल मारपीट की बल्कि उसे गालियां भी दीं.

इस बात को लेकर अमरजीत सिंह ने पहले तो लड़कियों से विवाद किया और इसी बीच, हॉस्टल के अंदर घुसकर एक लड़की के साथ मारपीट की. इस दौरान हॉस्टल में मौजूद अन्य लड़कियों ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने उन्हें भी धक्का दे दिया.


WP-GROUP

इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद अन्य लड़कियों ने बना लिया. वीडियो में दिख रहा है कि जब अमरजीत सिंह लड़की के साथ मारपीट कर रहा था तो वहां मौजूद लड़कियां उसे रोकने के लिए फरियाद कर रही हैं. लेकिन इसका आरोपी पर कोई असर होता नजर नहीं दिख रहा है.

वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित लड़की ने भंवरकुआं थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी अमरजीत सिंह के खिलाफ धारा 452, 323, 294, 506, 509 और 354 (D) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी फिलहाल फरार है.



वहीं इस घटना ने समाज की लड़कियों के प्रति छोटी सोच को एक बार फिर सामने ला दिया है जिसमें मॉरल पुलिसिंग का डंडा लिए कुछ लोग तय करते हैं कि लड़की को किससे बात करनी चाहिए और क्या पहनना चाहिए.

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: अजीत जोगी को लाया गया रायपुर…अमित जोगी ने ट्वीट कर सीएम बघेल को दिया धन्यवाद…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471