छत्तीसगढ़सियासत

CM रमन सिंह ने कहा… विकास का क, ख, ग सीखने छत्तीसगढ़ आए है राहुल गांधी

रायपुर। राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे पर आते ही प्रदेश के मुखिया डॉ. रमन सिंह ने चुटीले अंदाज में ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीटर एकाउंट में पोस्ट किया है कि विकास का पहाड़ा और सुशासन का ‘क, ख ग सीखने छत्तीसगढ़ आये राहुल गांधी जी आपका का स्वागत है।

देखो छत्तीसगढ़ सीखो विकास। सीएम रमन सिंह ने ट्वीटर पर राहुल गांधी को नसीहत दी है कि विकास कैसे होता वे छत्तीसगढ़ से सीख सकते हैं। उन्होंने लिखा है कि छत्तीसगढ़ को देखों और विकास सीखो। भूपेश बघेल लगातार विकास की चिडिय़ा को लेकर राज्य की भाजपा सरकार को घेर रहे हैं। उन्हें कई ट्वीट कर रमन सिंह की सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस लगातार भाजपा पर कटाक्ष कर रही है। विकास यात्रा के विरोध में कांग्रेस विकास खोजो यात्रा भी निकाल रही है। आज राहुल गांधी के आने पर सीएम ने खुद सामने आकर विकास का जबाव राहुल गांधी को दिया है।

यहाँ भी देखे – राहुल गांधी की कोटमी सभा, 90 हजार वर्गफीट में डोम, 26 हजार कुर्सियां, 60 हजार लोग होंगे शामिल

Back to top button
close