यूथस्लाइडर

24500 पदों पर होने वाली हैं भर्त‍ियां, 7वें वेतन आयोग के अनुसार होगी सैलरी

सरकारी नौकरी पाना हर किसी का सपना होता है. ऐसे में अगर आप भी सरकारी नौकरी का ख्‍वाब देखते हैं तो आपकी यह ख्‍वाहिश जल्‍दी ही पूरी हो सकती है. जी हां, केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों में 24,500 पदों पर भर्त‍ियां होने वाली हैं. इसके तहत केंद्र सरकार, पुलिस बल, सेना, डाक सेवा आदि विभागों में भर्ती करने वाली है. इन पदों पर चयनित उम्‍मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार सैलरी प्राप्‍त होगी |



केंद्र सरकार द्वारा जारी की जा रही 24500 वैकेंसी खासतौर से 10वीं और 12वीं पास के लिये है. सरकार ने इसकी शुरुआत पोस्‍ट ऑफिस जॉब्‍स से की है. केंद्र सरकार ने हाल में पोस्‍ट ऑफिस के 2021 पदों पर आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर 18 से 40 साल के उम्‍मीदवार ग्रामीण डाक सेवक पदों पर आवेदन कर सकते हैं. सरकारी न‍ियमों के तहत आरक्ष‍ित श्रेणी के उम्‍मीदवारों को उम्र सीमा में छूट प्राप्‍त होगी. डायरेक्‍ट ल‍िंंक पर क्‍ल‍िक कर आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ें. उम्‍मीदवारों को एप्‍लीकेशन फीस के रूप में 100/- का भुगतान करना होगा |
WP-GROUP

इसके अलावा केंद्र सरकार ने अपने पुराने कर्मियों को भी खुशखबरी दी है. दरअसल, यह उन कर्मचारियों के लिये अच्‍छी खबर है, जिनकी नियुक्‍त‍ि 1 जनवरी 2004 से पहले हो गई थी. लेकिन उन्‍होंने इस समयावधि के बाद नौकरी शुरू की. उनको सेंट्रल सिविल सर्विसेज पेंशन रूल्‍स, 1972 के तहत पेंशन प्राप्‍त होगी.

यह भी देखें : 

23 फरवरी राशिफल: आज अमावस्या पर इन 5 राशियों को रहना होगा सावधान, पढ़े दैनिक राशिफल

Back to top button
close