छत्तीसगढ़स्लाइडर

अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस: प्राथमिक शालाओं में 27 फरवरी तक होंगे आयोजन…जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी…

रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का आयोजन प्रति वर्ष 21 फरवरी को किया जाता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा इस वर्ष बच्चों को स्थानीय भाषा में अध्यापन के लिए घोषणा की गई है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, प्राचार्य डाइट और जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा को अपने जिलों की सभी प्राथमिक शालाओं में 27 फरवरी तक आयोजन करने के निर्देश दिए हैं।

निर्देश के परिपालन में जिले की सभी प्राथमिक शालाओ में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के संबंध में आयोजन किए जा रहे है। अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के संबंध में स्कूलों में आयोजन से बच्चों के लिए यह बहुत अच्छी बात है कि वे प्रारंभिक कक्षाओं में अपनी भाषा में सीखने का प्रयास कर रहे हैं। इससे बच्चों को कक्षा में बताई जा रही बाते समझ में जल्दी आएगी।



WP-GROUP

सुकमा जिले के तोंगपाल शासकीय हाई स्कूल पोटाकेबिन के विद्यार्थियों को मातृभाषा दिवस के कार्यक्रम में निबंध, चर्चा, लोकगीत, मातृभाषा के बारे में बताया गया। इसी जिले के ग्राम छिंदगढ़ की केजीबी स्कूल के बच्चों ने वाचन, स्थानीय भाषा में गीत-कविताओं का पाठ किया। कन्या आश्रम भण्डाररास में समुदाय से बड़े बुजुर्गो को आमंत्रित कर बच्चों को स्थानीय भाषा में कहानी सुनाई गई। इसी प्रकार राज्य के अन्य स्कूलों में भी आयोजन किए जा रहे हैं।

आयोजन के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि बच्चों के घर की भाषा की पहचान कर उन्हें अध्यापन के लिए तैयार करना है। बड़ी कक्षाओं, स्थानीय समुदाए के सहयोग से बड़ी पुस्तक तैयार कर वाचन किया जाए। स्थानीय भाषा में गीत-कविताओं, विभिन्न लोक कलाओ से परिचय और स्थानीय कार्यक्रम का आयोजन के साथ ही शाला अनुदान की राशी से स्थानीय भाषा में सामग्री डिजाइन कर प्रिंट-रिच वातावरण तैयार किया जाए। स्थानीय भाषा में पठन कार्य तैयार कर उनका नियमित उपयोग करवाना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

यह भी देखें : 

कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के लिए बेहद कारगार साबित होगा इम्यूनोहिस्टोकेमिस्ट्री…दो दिवसीय कार्यशाला शुरू…23 फरवरी को नई तकनीकों पर लाइव प्रशिक्षण…

Back to top button
close