छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़: मलखंभ प्रतियोगिता के लिए नारायणपुर के 02 खिलाड़ी का हुआ चयन…

नारायणपुर: जिले के दो होनहार खिलाडिय़ों राकेश वरदा व राजेश कोर्राम निवासी नारायणपुर का चयन मलखंभ अकादमी के माध्यम से 16-17 अप्रैल को मुंबई में आयोजित होने वाली हैंडस्टैंड मलखंभ प्रतिस्पर्धा के लिए किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार देशभर के 05 खिलाडिय़ों में से 02 खिलाड़ी राकेश वरदा व राजेश कोर्राम नारायणपुर जिले की मलखंभ अकादमी से मुंबई में खेलने जा रहे हैं।
सम्पूर्ण देश में चयनित 05 खिलाडिय़ों में से 02 खिलाडिय़ों का छत्तीसगढ़ से होना छत्तीसगढ़ के साथ ही नारायणपुर के लिए गौरव की बात है। दोनों होनहार बालकों राकेश वरदा व राजेश कोर्राम को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अग्रिम शुभकामनाएं दी है।