छत्तीसगढ़

नक्सली हमले में 4 जवान घायल

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में बीती देर शाम नक्सली मुठभेड़ एवं उनके द्वारा बिछाए गए प्रेशर बम की अलग-अलग घटनाओं में चार जवान घायल हो गये। चारों की हालत खतरे से बाहर है। बीजापुर एसडीओपी खोमान सिंह ने बताया कि कल रात बीजापुर जिले के कुटरू – फ रसेगढ़ इलाके से ओपनिंग पार्टी वापस आ रही थी कि नक्सलियों द्वारा लगाये गये प्रेशर बम की चपेट में आने से तीन जवान घायल हो गये। घायल जवान नीतेश देवागंन, अनिल धु्रव तथा भालू राम टोप्पो का इलाज कुटरू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया जा रहा है, इनकी हालत खतरे से बाहर है। इधर आज सुबह कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा थाने के तहत गोमे पहाड़ी में सीमा सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच हुयी मुठभेड़ में सीमा सुरक्षा बल का एक आरक्षक विरप्पा घायल हो गया। घायल आरक्षक को अभी कायेलीबेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया गया है।

Back to top button