छत्तीसगढ़

अतिरिक्त भीड़ को कम करनें…समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा…शालीमार एवं जयपुर के बीच चलेगी

बिलासपुर। ग्रीष्मकालीन छुटिटयों में ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को कम करनें एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 11 अप्रैल, 2019 ग्रीष्मकालीन शालीमार एवं जयपुर के मध्य 11 फेरों के लिए 08061/08062 शालीमार-जयपुर-शालीमार साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।





WP-GROUP

यह समर स्पेशल ट्रेन शालीमार से प्रत्येक सोमवार 15 अप्रैल से 24 जून, 2019 तक 08061 नम्बर के साथ तथा जयपुर से प्रत्येक बुधवार को 17 अप्रैल से 26 जून, 2019 तक 08062 नम्बर के साथ चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में एसी-।। के 04 कोच, एसी-।।। के 05 कोच, स्लीपर 04 कोच एवं 02 पावरकार सहित कुल 15 कोच उपलब्ध है।

यह भी देखें : 

निर्माण कार्य हेतु रेलवे फाटक होंगे बंद…कुछ गाडिय़ां प्रभावित रहेगी..

Back to top button
close