छत्तीसगढ़स्लाइडर

हाईरिस्क डिलवरी के लिए एनएचए को प्रस्ताव…स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने दिये निर्देश…अनुबंधित अस्पतालों में होगा उपचार…सहमति मिलने तक निजी अस्पतालो के लिए वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध…

रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के निर्देश पर हाईरिस्क डिलवरी को भी निजी अनुबंधित अस्पतालों के लिए ओपन कर दिया गया है। एनएचए को इसके लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है। सहमति मिलने तक वैकल्पिक व्यवस्था कर दी गई है।




राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी डॉ. खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना में हाईरिस्क डिलवरी के लिए मरीजों को निजी अनुबंधित अस्पतालों में उपचार की सुवधिा प्रदान कर दी गई है। वर्तमान में एनएचए को इसके लिए प्रस्ताव भेज सहमति मांगी गई है। साथ ही सहमति मिलने तक मरीज की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए निजी अनुबंधित अस्पतालों को वैकल्पिक व्यवस्था दे दी गई है। इस तरह अब हाईरिस्क डिलवरी भी सभी के लिए ओपन है।WP-GROUP

रेफरल की जरूरत नहीं:-स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने वैकल्पिक व्यवस्था में निजी अनुबंधित अस्पतालों को शासकीय अस्पतालों से रेफरल पर्ची लेने की बाध्यता भी नहीं रखने के स्पष्ट निर्देश दिये है। इस तरह मरीज योजना के तहत् अनुबंधित अस्पतालों में सीधे पहुॅचकर उपचार लाभ ले सकता हैं। जिसका भुगतान डीकेबीएसएसवॉय से होगा।

पैकेज नौ हजार रूपए का:-हाईरिस्क डिलवरी को वैकल्पिक व्यवस्था में निजी अनुबंधित अस्पतालों को राशि 9000 रूपए का पैकेज मिलेगा। इस तरह मरीज को उपचार लाभ देकर निजी अनुबंधित अस्पताल वैकल्पिक व्यवस्था के माध्यम से अपना क्लेम कर सकते है। एनएचए को भेजे गए प्रस्ताव में सहमति मिलने पर योजना में यह पैकेज भी शामिल कर लिया जाएगा।

यह भी देखें : 

राष्ट्रीय कृषि मेला में विशेष आकर्षण का केन्द्र होगा कड़कनाथ…अन्य मुर्गों की तुलना में इसके मीट में होता है अधिक प्रोटीन…खाने से हो जाते है कई बीमारियां दूर…

Back to top button
close