Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक 27 को…हितग्राहियों का किया जाएगा चयन…

बलौदाबाजार। जिला सहकारी अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित बलौदाबाजार-भाटापारा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों चयन के लिए बैठक रखा गया है। यह बैठक 27 फरवरी को सुबह 11 बजे से कलेक्टोरेट प्रगति सभा कक्ष में आहूत की गई है।



इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ के लिए दिए गए आवेदन कर्ताओं में से चयन किया जाएगा। इसलिए जिला के सभी आवेदक हितग्राही दस्तावेज परीक्षण/काउंसलिंग हेतु अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे।
WP-GROUP

जिला सहकारी अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग,अनुसूचित जनजाति वर्ग, पिछड़ा,अल्पसंख्यक, एवं सफाई कामगार वर्गों के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन राज्य सरकार द्वारा किया जाता है। जिनमें महिला समृद्धि, टेक्टर ट्राली योजना, ऑटो पैसेंजर योजना, गुड्स कैरियर योजना,शैक्षणिक लोन योजना आदि शामिल हैं।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: भिलाई में कक्षा दसवीं के छात्र ने लगाई फांसी…PUBG गेम खेल रहा था…नोट बुक में लिखा है यह गेम मुझे जीतना है…

Back to top button
close