Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दौरा कार्यक्रम में संशोधन…राजधानी रायपुर आने का बदला समय…अब आएंगे इतने बजे…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दौरा कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया गया है। सीएम के राजधानी रायपुर आने का समय में भी बदलवा किया गया है। अब सीएम निर्धारित समय से एक घंटा पहले शाम 5 बजे माना विमानतल रायपुर पहुंचेंगे।



सीएम अंबिकापुर की दरिमा हवाई पट्टी से निर्धारित समय से पहले रवाना होंगे और रायपुर शाम 5 बजे पहुंचेंगे। पहले शाम 6 बजे लौटने का निर्धारित समय था।
WP-GROUP

संशोधित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 3 बजे सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर की दरिमा एयरस्ट्रीप पहुचेंगे। 3.15 बजे अम्बिकापुर स्थित सरगुजा पैलेस में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।

यह भी देखें : 

रायपुर: लापरवाहीपूर्वक खुदाई के चलते गिरा तीन मंजिला मकान…कॉम्पलेक्स संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज…

Back to top button
close