Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुर

बड़ी ख़बर : महापौर एज़ाज़, शराब और होटल कारोबारी समेत कई ठिकानों में ED का छापा…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय की एक बड़ी छापेमारी की कार्यवाही बुधवार को फिर हुई है। आज सुबह ईडी की टीम ने प्रदेश के शराब कारोबारी,

आईएएस और कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर दबिश दी है। मंगलवार को भी सूबे के तकरीबन आधा दर्जन ठिकानों में ED की टीम ने छापेमारी की थी।

 

मिली जानकारी के मुताबिक ED की टीम ने एक आईएस, शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया, रायपुर नगर निगम के महापौर एज़ाज़ ढेबर, होटल कारोबारी अनवर ढेबर और कांग्रेस नेता पप्पू बंसल के ठिकानों में दबिश दी है। इसके अलावा दुर्ग के होटल कारोबारी विनोद बिहारी के घर भी ईडी ने दबिश दी है। विनोद के सूबे में कई बड़े नेताओं से सियासी संबंध है।

 

इसके पहले मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छत्तीसगढ़ के बड़े उद्योगपति के ठिकानों पर छापेमारी की थी। जिसमें रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़ और भिलाई में आज भी कार्यवाही जारी है।

Back to top button
close