दिल्ली मेट्रो में करना है सफर तो नाप लीजिए बैग का साइज, वरना नहीं मिलेगी एंट्री

नई दिल्ली। नई दिल्ली मेट्रो में अब जल्द ही भारी-भरकम बैग के साथ एंट्री पर प्रतिबंध लगने वाला है। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक मेट्रो में संभवत: 20 मार्च से 15 किलो से ज्यादा वजन का सामान लेकर जाने वाले यात्रियों को सुरक्षा जांच के दौरान वापस भेज दिया जाएगा।
दरअसल हाल ही में डीएमआरसी ने 5 चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों पर सामानों की स्क्रीनिंग मशीनों के सामने जो मेटल अवरोधक लगाए वो 15 किलो से ज्यादा भारी सामानों या बड़े लगेज को सुरक्षा जांच के दौरान ही लौटा देगा। इन स्टेशनों पर सिर्फ 15 किलो तक के वजन वाले बैग, जिसकी ऊंचाई 25 सेंटीमीटर, लंबाई 60 सेंटीमीटर और चौड़ाई 45 सेंटीमीटर या उससे कम होगी उसके साथ एंट्री मिलेगी। फिलहाल आनंद विहार, बाराखंभा रोड, कश्मीरी गेट, चांदनी चौक और शाहदरा मेट्रो स्टेशनों पर ये मेटल अवरोधक लगाए गए हैं। डीएमआरसी के प्रवक्ता के मुताबिक, डीएमआरसी के ऑपरेशन और मेन्टनन्स ऐक्ट के तहत ऐसा किया जा रहा है, ताकि बैग साइज का नियमों का पालन किया जा सके।