क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

ऑन लाईन ठगी का शिकार हुआ हार्डवेयर संचालक…पुलिस में की शिकायत…व्यापारी ने पुलिस पर लगाया आरोप

रायपुर। ऑन लाईन ठगी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। वहीं इस मामले में पुलिस भी मुखबधीर बनी हुई हैं। ऑन लाईन ठगी के प्रकरण के मामले में कई शिकायते थानों में लंबित हैं। ऐसा ही घटाना महासमुन्द जिला पिथोरा के व्यापारी के साथ हुआ हैं।

जिसमें सीमेंट खरीदी का झांसा देकर व्यापारी से ऑन लाइन पेमेंट लेकर 36750 की ठगी की। अरविंद हार्डवेयर के संचालक अनूप गर्ग के खाते से 12250 तीन बार अकाउंट से कांटा पैसा फोन पे एप से निकला। हार्डवेयर के संचालक ने थाने में शिकायत की है।

ठगी का शिकार हुए व्यापारी ने इस मामले में पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही हैं। इसी कारण ऑन लाईन ठगी करने वाले आरोपियों का मनोबल बढ़ रहा हैं।





WP-GROUP

गौरतलब है कि डीजीपी डीएम अवस्थी ने प्रदेश के थाना प्रभारियों सहित अन्य अफसरों को सख्त निर्देश दिया है कि थानों में आए शिकायतों पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करें। लेकिन पिथौरा पुलिस डीजीपी के आदेशों का पालन कितना कर रही है यह व्यापारी द्वारा लगाए गए आरोप से साबित होता है कि पिथौरा पुलिस मामला पंजीबद्व कर कार्यवाही करना भूल जा रही हैं।

यह भी देखें : 

मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बुलाई बैठक…लोक कलाकार सहित छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्देश होंगे शामिल

Back to top button
close