
रायपुर। मेरा घर भाजपा का घर की शुरूआत आज मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह अपने निवास व्हीआईपी रोड़ स्थित मौलश्री विहार में भाजपा का झंड़ा गाड़ कर करेंगें। जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई हैं। ठीक चुनाव से पहले इसकी शुरूआत कर भाजपा अपने समर्थकों यह संदेश देना चाहती है कि यह झंड़ा जिसके घर में दिखेगा वह भाजपा का घर होगा।
भाजपा नेता राजीव अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम की शुभारंभ आज किया जा रहा है। वैसे भी पूरा देश भाजपा महौल हैं।
यह भी देखें : जनता कांग्रेस के रायपुर उत्तर में दो प्रत्याशी… जमा किया बी-फार्म, आज होगा फैसला