छत्तीसगढ़सियासत

मोबाइल तिहार, भाजपा कर रही अपना प्रचार, भाजपा ने छपवाया आमंत्रण पत्र, कांग्रेस ने जताई आपत्ति

चंद्रकांत पारगीर, बैकुंठपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन एक ओर सरकारी योजना के तहत प्रदेश भर में 50 लाख स्मार्ट फोन बांट रहे है। वही भाजपाई भी इसके बांटने को लेकर कमल का निशान लगा आमंत्रण पत्र छपवा कर लोगों को बताने से पीछे नही है कि ये योजना सरकारी होने के बजाए भाजपा की है।

वही मामले में पीसीसी सदस्य गुलाब कमरो ने मोर्चा खोल दिया है। उनका कहना है कि 50 लाख फोन सरकार बांट रही है या भाजपा? उन्होंने बताया कि भाजपा के हसदेव मंडल में मोबाइल वितरण के लिए बाकायदा भाजपा के कमल निशान के साथ आमंत्रण पत्र छापा गया है और लोगों को मोबाइल से होने वाले फायदे की जानकारी दी जा रही है। वो इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे।



जानकारी के अनुसार आगामी 7 अगस्त को खोंगापानी के सांस्कृतिक भवन में कई वार्डो के लोगों को स्मार्ट फोन का वितरण किया जाना है, यहां कांग्रेस के अध्यक्ष जीतकर आये है, ऐसे में बंटने वाले स्मार्ट फोन का लाभ कांग्रेस को ना मिल जाए, इधर भाजपा के हसदेव मंडल ने आमंत्रण पत्र छपवाया है, जिसमें एक ओर संसदीय सचिव चंपा देवी पावले की तस्वीर है एक ओर भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल फूल का निशान, वही इस आमंत्रण पत्र में यह बताया गया है कि पहले 6 माह तक हर माह 1 जीबी डेटा और 100 मिनट कालिंग मुफ्त मिलेगी, महिलाओं की सूचना के साथ आर्थिक ताकत मिलेगी, खेतों, रोजगार और शिक्षा के विस्तार में मदद मिलेगी, जन-जन आधार, और प्रत्यक्ष लाभ अंतरण को मजबूती मिलेगी। उसमें सभी हितग्राहियों को आधार कार्ड लाना अनिवार्य बताया गया है। आमंत्रण कार्ड के नीचे हसदेव मंडल भारतीय जनता पार्टी परिवार खोंगापानी लिखा है।

यह भी देखें : दो सूत्रीय मांगों को लेकर वन कर्मचारियों ने दिया धरना 

Back to top button
close