छत्तीसगढ़यूथ

423 MBBS डॉक्टरों की होगी नियमित भर्ती, इस तारीख से होगा ऑनलाइन आवेदन

रायपुर। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संचालनालय द्वारा 423 एमबीबीएस डॉक्टरों के रिक्त पदों पर पूर्ति के लिए आनलाइन आवेदन 29 जून से 18 जुलाई के मध्य आमंत्रित किये गये हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आनलाइन आवेदन विभाग की वेबसाइड डब्ल्यूडब्ल्यूसीजीहेल्थएनआईसीआईएन में डाउनलोड कर किया जा सकते हैं।
आपको बता दें कि रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विभाग कई दिनों से प्रयासरत है। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गत माह 15 मई को 423 चिकित्सा अधिकारियों की सीधी भर्ती करने के लिए वित्तविभाग की अनुमति के बाद विभाग द्वारा रिक्ती की संख्या जारी की गई है।

रिक्त पदों में 178 पद अनारक्षित, 51 अनुसूचित जाति, जनजाति एवं 59 पद पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किये गये है। चिकित्सा अधिकारी महिला के पदों पर 53 अनारक्षित 15 अनुसूचित जाति 40 अनुसूचित जनजाति तथा 18 अन्य के लिए आरक्षित किये गये है। रिक्तियों की वर्गवार संख्या में से निशक्तजन के लिए 11 अनारक्षित 3 एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के लिए 3 पद आरक्षित किये गये हैं।

यह भी देखे – EXCLUSIVE: पूरी हो सकती है पुलिस परिवारों की मांग, DGP एएन उपाध्याय ने माँगा पुलिस अधीक्षकों से प्रस्ताव

Back to top button
close