क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर: ऑनलाइन बर्तन खरीदना महंगा पड़ा कारोबारी बाप-बेटे को…ठगों ने ड्रॉ में कार फंसने का लालच दे लिया झांसे में…रोड टेक्स, इंश्योरेंस और टीडीएस के नाम पर कराए इतने रूपये जमा…

रायपुर। राजधानी रायपुर के उरला निवासी एक कारोबारी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। उसे ऑनलाइन बर्तन खरीदना महंगा पड़ गया। अज्ञात शातिर ठगों ने लकी ड्रा में महंगी कार इनाम में खुलने का लालच देकर 92 हजार रुपए जमा करवाकर ठगी की है। उरला थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।



राजधानी के उरला निवासी कारोबारी बाप-बेटे रामकृष्ण तिवारी और आनंद तिवारी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए हैं। दोनों ने ऑनलाइन बर्तन खरीदा था।
WP-GROUP

अज्ञात शातिर ठगों ने दोनों को अपने जाल में फंसाते हुए लकी ड्रॉ में महंगी कार इनाम में खुलने का लालच देकर रोड टेक्स, इंश्योरेंस और टीडीएस के नाम पर 92 हजार रुपए जमा करवाकर ठगी की है। ठगी के शिकार बाप बेटे त्रिपाठी किराना स्टोर के मालिक है। उरला थाना में धोखाधड़ी का मामला दज किया गया है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ में बना धान खरीदी का नया रिकॉर्ड…राज्य गठन के बाद हुई सर्वाधिक धान खरीदी…अंतिम आंकड़े आना बाकी…

Back to top button
close