क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध…युवती गर्भवती हुई तो गर्भपात कराकर हो गया फरार…

अंबिकापुर। बलरामपुर जिले के चलगली थाना अंतर्गत एक गांव की युवती से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और गर्भवती होने पर गर्भपात कराने, बाद में शादी से इंकार करके फरार हो जाने का मामला सामने आया है।

युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक ग्राम गौरीपुर निवासी महेन्द्र गोड़ पिता सुदर्शन के द्वारा शादी करने का झांसा देकर 21 वर्षीय युवती को करीब दो वर्ष पूर्व हवस का शिकार बनाया था।



बताया जा रहा है कि महेन्द्र युवती के गांव में एक ईट भट्टा में मुंशी का काम करने आया था, उसी समय उससे जान पहचान हुआ। इसके बाद वह युवती से शादी कर पत्नी बतौर साथ रखने की बात कहकर दिसम्बर 2018 में पहली बार उसके घर के पीछे अनाचार किया।

इसके बाद वह युवती के घर आना-जाना शुरू कर दिया और किसी को इसकी जानकारी नहीं देने की बात कह कर जान से मारने की धमकी देता रहा । डर से वह घर में किसी को युवक के द्वारा किए गए दुष्कर्म की जानकारी नहीं दी। इसके बाद आरोपित कई बार युवती के साथ दुष्कर्म किया, जिससे वह गर्भवती हो गई।
WP-GROUP

गर्भवती होने पर जान से मारने की धमकी देते हुए गोली खिलाया जिससे गर्भपात हो गया। 12 फरवरी को वह उसे घर से अम्बिकापुर ले गया। यहां गौरीपुर निवासी लखन के किराए के मकान में भी जबरन दुष्कर्म किया।

शादी करने के लिए जब युवती दबाव बनाई तो इंकार कर दिया। इसके बाद 16 फरवरी से आरोपित कहीं भाग गया। युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित महेन्द्र के विरुद्ध भादवि की धारा 313, 376 (2)(एन), 506 का मामला दर्ज किया है।

यह भी देखें : 

जानिए महाशिवरात्रि का महत्व…शुभ मुहूर्त और पूजा विधि…

Back to top button
close