छत्तीसगढ़स्लाइडर

डीजीपी अवस्थी बोले…पुलिसिंग में सुधार की अवश्यकता…जवानों को तनाव मुक्त रखने थानों में…

रायपुर। पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने आज सरगुजा प्रवास के दौरान सरगुजा संभाग के सभी पुलिस अधीक्षकों एवं राजपत्रित अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान श्री अवस्थी ने संभाग के पुलिसिंग के स्तर में सुधार की आवश्यकता बताई और पुलिस महानिरीक्षक को रेंज के सभी नगर पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारियों की प्रत्येक माह अनिवार्य बैठक लेकर उनके कार्यों की समीक्षा करने कहा।



पुलिस महानिदेशक ने कार्यों में सुधार के लिए एक माह का समय दिया है, और माह अप्रैल में पुन: सरगुजा संभाग में आकर पुलिसिंग के स्तर की समीक्षा करेंगे। बैठक के दौरान उन्होंने कई संस्मरणों को सुनाकर पुलिस अधिकारियों के मनोबल को उंचा बनाये रखने के लिए प्रेरित किया।

श्री अवस्थी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि पुलिस की छवि समाज व लोगों के बीच अच्छी होनी चाहिए और सभी निर्धारित कार्यों को पूरी जिम्मेदारी व जवाबदेही के साथ करना चाहिए। माह अप्रैल में पुन: सरगुजा संभाग के दौरे पर जिलेवार समीक्षा की जाएग और तब तक पुलिस के कार्यों में सुधार परिलक्षित होना चाहिए। संभाग मुख्यालय होने के कारण अम्बिकापुर के ट्रफिक थाना को पूर्ण स्वीकृति दिलाने शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश पुलिस महानिदेशक ने दिए।


WP-GROUP

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर. के. विज भी उपस्थित थे। उन्होंने जिले में समस्त निर्माण कार्यों के गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने बताया कि 2 वर्षों में 50 नये थाने/चैकी भवन स्वीकृत किये गये हैं। थाने/चैकियों के कार्यों में सुधार और गति के लिए 300 कम्प्यूटर सेट और प्रिन्टर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। प्रदेश के 50 प्रतिशत थानों को इन्वेस्टिगेशन बॉक्स भी दिया जा रहा है। ब्न्ळ नम्बरों पर अब डाटा भी फ्री किया जा रहा है।



बढते सायबर अपराधों की चुनौतियों से निपटने के लिये संसाधनों को और मजबूत किया जा रहा है। इस हेतु सभी संभागों में एक थाना को ‘नोडल थानाÓ घोषित कर सायबर अपराधियों को पकडने एकीकृत केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जवानों और पुलिस कर्मचारियों को तनाव से मुक्त रखने के लिये थानों में बॉलीबाल कोर्ट विकसित किये जा रहे हैं, इसमें आम जनता भी शामिल हो सकेंगे जिससे इनके बीच आपसी समझ और तालमेल भी विकसित होंगे।

इस बैठक में सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी, पुलिस अधीक्षक सरगुजा आशुतोष सिंह, पुलिस अधीक्षक कोरिया गिरजा शंकर जायसवाल, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर टी.आर. कोशिमा, पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा, पुलिस अधीक्षक जशपुर शंकर लाल बघेल एवं रेंज के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: रायपुर रेलवे स्टेशन पार्किंग में एक दिन में दो बड़ी घटना… सुबह मारपीट उसके बाद मोटरसाइकिल निकाल ले गया युवक…कुछ पता ही नहीं चला…जीआरपी कर रही है ठेकेदार पर कार्रवाई की तैयारी…

Back to top button
close