Breaking Newsछत्तीसगढ़दुर्ग

बैटरी ब्लास्ट होने से ई बाइक जलकर हुई खाक…

भिलाई। नगर में फिर एक ई स्कूटर की बैटरी चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट हो हो जाने से इलेक्ट्रानिक स्कूटर में आग लग गई, उसके कारण पास में खड़ी कार भी इसके चपेट में आ गई।

परिवार वालों ने जब आवाज सुनकर बाहर आये तो देखे कि उनका ई स्कूटर और कार चल रही है। इसके बाद उन्होंने 112 में फोन किया, जब वहां कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला तो उन्होंने खुद ही पानी से आग को बुझाया। परिवार के लोगों ने बड़ी मुश्किल से आग बुझाये । इस दौरा स्कूटर तो जलकर खाक बूरी तरह राख हो गई

प्राप्त जाकरी के अनुसार यह घटना कैलाश नगर के पास रहने वाले विश्वनाथ जायसवाल के यहां हुई। पीडि़त श्री जयसवाल ने बताया कि जिस समय घटना हुई वो घर में सोए हुए थे। ओम प्रकाश जायसवाल को पहली शिफ्ट में ड्यूटी जाना था। उसने घर सुबह कार के पास स्कूटर खड़ी कर उसे चार्जिंग में लगाया और बाथरूम चला गया। आधे घंटे बाद तेज आवाज आई सभी उठे और बाहर आए तो देखा कि बाहर स्कूटर में आग लगी है।

 

25 प्रतिशत चार्ज थी ई-बाइक

ई बाइक के मालिक ओम प्रकाश जायसवाल के अनुसार उसे सुबह ड्यूटी में जाना था। उसने देखा कि उसकी ई-बाइक 25 प्रतिशत ही चार्ज है। इसलिए उसने उसे चार्ज पर लगाया था। उसने सोचा कि 2 घंटे में वो चार्ज हो जाएगी, उसके बाद उसी से वो ड्यूटी चला जाएगा। चार्ज लगाने के बाद ओम प्रकाश अंदर चला गया। 15-20 मिनट बाद बैटरी ब्लास्ट होने की आवाज आई। ओम प्रकाश तेजी से दौड़ा तो उसने देखा कि स्कूटर जल रहा है। कार में भी आग लगी है। इसके बाद बड़ी मुश्किल से आग को बुझाया गया।

Back to top button
close