
रायपुर। बालोद जिले के पैरी गांव के शहीद जवान दिनेश ठाकुर के शव को मंगलवार को सुबह 8.35 बजे रायपुर एयरपोर्ट लाया गया। जवान के शव को यहां से सम्मान के साथ गृह ग्राम पैरी के लिए रवाना किया गया। एयरपोर्ट में एसएसबी के जवान बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि सीमा सशस्त्र बल के जवान दिनेश ठाकुर जम्मू कश्मीर में शहीद हो गया था। शहीद जवान बालोद के पैरी गांव का रहने वाला है। जवान की मौत लैंड स्लाइडिंग होने की आशंका जताई जा रही।
जवान जम्मू-कश्मीर में सीमा सशस्त्र बल में पदस्थ था।
उसकी मौत बर्फ में दबने की वजह से बताई जा रही है, लेकिन इस बारे में कोई विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है। दिनेश का शव जम्मू के बनिहाल में शनिवार को मिला था। बनिहाल में टीसीपी के नजदीक संदिग्ध परिस्थितियों में एक एसएसबी जवान का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव को एसएसबी के हवाले कर दिया। दिनेश बालोद जिला के गुंडरदेही थाना क्षेत्र के पैरी गांव का रहने वाले हैं। आज उनका शव दिल्ली से रायपुर पहुंचा। सड़क के रास्ते शव को गृहग्राम के लिए रवाना किया गया।
यह भी देखें :
The Kapil Sharma Show में सिद्धू को वापस लाने की मुहीम में लगे सलमान खान