Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

BREAKING: सतनामी समाज के गुरु बालदास ने थामा कांग्रेस का हाथ… भाजपा से मोहभंग… चुनाव में बदलेगा समीकरण, टिकिट न मिलने से थे नाराज…

रायपुर। सतनामी समाज के गुरू बाबा बालदास कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। मंगलवार को राजिव भवन में उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के सामने कांग्रेस में शामिल हो गए।
गुरू बाबा बालदास मंगलवार को अपने एक हजार समर्थकों के साथ राजिव भवन पहुंचे थे।

बालदास के साथ बेटे कुशवंत भी थे। बालदास का पिछले काफी दिनों से भाजपा से मोहभंग हो गया था। उन्होंने अपने बेटे कुशवंत के लिए भाजपा से आरंग से टिकट मांग रहे थे। पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दी, तब से वह नाराज चल रहे थे। कांग्रेस प्रवेश करने के बाद बालदास ने कहा है कि वे प्रदेश के सभी 90 विधानसभा में चुनाव प्रचार करेंगे।



बालदास के बेटे कुशवंत ने 2013 के चुनाव के बाद सतनाम सेना का गठन किया है। प्रदेश भर में सतनाम सेना काफी सक्रिय है, खासकर युवाओं में सतनाम सेना की अच्छी बैठ है।

बालदास के कांग्रेस में जाने से अब सतनामी समाज के वोट को लेकर चर्चा हो रही है। सतनामी समाज के वोट कांग्रेस के साथ बसपा और जनता कांग्रेस को भी पड़ती है। जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी भी सतनामी समाज के वोटरों को अब तक साधते आए हैं।

यह भी देखें : VIDEO: जनसंपर्क में पहुंचे भूपेश ने उठा ली कलारी… किसानों के साथ की मीसाई… 

Back to top button
close