छत्तीसगढ़स्लाइडर

(अच्छी खबर) रायपुर : बच्चों ने साबित कर दिया…अच्छा काम करने जेब नहीं दिल बड़ा होना चाहिए…कोरोना संकट से निपटने गुल्लक में जमा पैसे कर दिए दान

रायपुर। कोरोना संक्रमण से निपटने इन दिनों पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। वहीं कई बड़े-बड़े हस्तियों सहित विभिन्न विभागों के सरकारी अधिकारी-कर्मचारी भी संकट में फंसे लोगों की सहायता के लिए आगे आ रहे हैं। सभी अपने-अपने तरह से लोगों की सहायता के लिए पैसे, राशन, मास्क और दूसरी अन्य चीजों की व्यवस्था करने लगातार जुटे हुए हैं।
लेकिन आप ये जानकार हैरान होंगे कि अब कोरोना संकट से जूझ रहे लोगों की सहायता के लिए बच्चों ने भी हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में गुरुवार को उरला की 7 वर्षीय रिया तिवारी एवं 4 वर्षीय अभय तिवारी ने थाना आकर अपने गुल्लक में जमा पैसों को कोरोना के समय जरूरत मंद लोगो के लिए दान देने का निवेदन किया। बच्चों की भावनायों को देखते हुए उनके साथ आये उनके पिता के साथ भेजकर गुल्लक में कुल 1450 रुपये का राशन मंगाकर गरीबों को दिया गया। इस छोटी सी पहल से इन बच्चों ने साबित किया कि अच्छा काम करने के लिए जेब नहीं दिल बड़ा होना चाहिए।

Back to top button
close