छत्तीसगढ़सियासत

मंत्री शिवकुमार डहरिया का दौरा कार्यक्रम…मस्तूरी के कार्यक्रम में होंगे शामिल…

बिलासपुर। नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम विभाग के मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया आज 19 फरवरी को मस्तूरी दौरे पर आ रहे हैं। श्री डहरिया आज कार द्वारा अपरान्ह 4.30 बजे बलौदाबाजार से पेण्डरी विकासखंड मस्तूरी के लिये प्रस्थान करेंगे।



तत्पश्चात वे शाम 5.30 से 7 बजे सांदीपनी पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव में शामिल होंगे। उसके बाद शाम 7 बजे कार द्वारा पेण्डरी से रायपुर के लिए प्रस्थान के प्रस्थान करेंगे।
WP-GROUP

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: आप भी बन सकते हैं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता…करना होगा ये काम…

Back to top button
close