Breaking Newsदेश -विदेशसियासत

पीएम नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद कार दुर्घटना में हुए घायल…

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी मंगलवार को सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा कर्नाटक के मैसूर में हुआ। प्रह्लाद मोदी अपने परिवार वालों के साथ जा रहे थे। कार में उनकी पत्‍नी, बेटा और बहू भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि दुर्घटना में उनके बेटे और बहू को भी चोटें आई हैं। इन सभी को इलाज के लिए जेएसएस अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, हादसा मंगलवार दोपहर पौने 2 बजे के आसपास हुआ। बांदीपुर के रास्‍ते में प्रह्लाद मोदी की कार डिवाइडर से टकरा गई। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Back to top button
close