Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर: ट्रेलर ने एडिशनल एसपी के वाहन को मारी टक्कर…ASP समेत 3 घायल…

रायपुर। रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग पर दोन्देकला के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बलौदाबाजार एडिशनल एसपी की बोलेरो को टक्कर मार दी। इस हादसे में एडिशनल एसपी जे आर ठाकुर समेत उनके गनमैन बालकृष्ण कुर्रे और ड्राइवर विनोद चंद्रा घायल हो गए।



बताया गया कि एएसपी जे आर ठाकुर शासकीय काम से रायपुर आए थे। यहां से वे वापस लौटते समय वे विधानसभा थाना के दोन्देकलां गांव के पास पहुंचे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। जिससे एएसपी, गनमैन और ड्राइवर घायल हो गए। घायलों को रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
WP-GROUP

यह भी देखें : 

VIDEO: सरोना तालाब में मिली युवक की तैरती हुई लाश…नहीं हो पाई है मृतक की शिनाख्त…

Back to top button
close